छत्तीसगढ़

सरगुजा पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा

वीर सैनिकों को किया नमन, देशभक्ति से सराबोर दिखे शहरवासी

अंबिकापुर – भारत सरकार की आतंकवाद के प्रति सख्त नीति और ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के सम्मान में सरगुजा पुलिस द्वारा 17 मई को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों व जवानों ने रक्षित केंद्र से मोटरसाइकिल रैली निकालते हुए राष्ट्रीय ध्वज के साथ पूरे शहर में भ्रमण किया।

इस यात्रा की शुरुआत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) ने हरी झंडी दिखाकर की। बाइक रैली के दौरान पुलिसकर्मियों में देशभक्ति का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पुलिस जवानों ने तिरंगा थामकर देश के बहादुर सैनिकों के अदम्य साहस और शौर्य को नमन किया।

यह कार्यक्रम उस ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई को समर्पित था, जिसमें भारतीय सेना ने 6 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित आतंकवादियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया था। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के जवाब में की गई थी।

सरगुजा पुलिस की इस पहल ने न सिर्फ जवानों में नई ऊर्जा का संचार किया, बल्कि नागरिकों के बीच भी राष्ट्रभक्ति की भावना को और प्रबल कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!