छत्तीसगढ़

सरगुजा के लखनपुर में तिरंगा रैली का आयोजन,

जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने दी उपस्थिति

लखनपुर। भारतीय सेना द्वारा आतंक के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और देश की सुरक्षा में बलिदान देने वाले वीर जवानों की शौर्यगाथा को सम्मान देने के उद्देश्य से शनिवार को लखनपुर नगर में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों से लेकर आम नागरिकों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रैली की शुरुआत नगर के गुजरी चौक से की गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए स्वामी आत्मानंद विद्यालय तक पहुँची। इस देशभक्ति पूर्ण यात्रा के दौरान “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय” जैसे नारों से नगर का वातावरण गूंज उठा।

इस अवसर पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रैली में विद्यालय के छात्र, नगरवासी, बीजेपी के पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

विधायक अग्रवाल ने कहा कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इसके जवाब में भारतीय सेना ने साहस और कुशल रणनीति के साथ आतंकी ठिकानों पर करारा प्रहार किया, जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं देश की एकता और शांति को बाधित करने की साजिश हैं, जिनका मुंहतोड़ जवाब देना आवश्यक है।

रैली के दौरान प्रतिभागियों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू, जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल, भाजपा नेता दिनेश साहू, एसडीएम वन सिंह नेताम, थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा, शिक्षा विभाग के अधिकारी मनोज तिवारी समेत कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!