छत्तीसगढ़
सुकमा: नक्सली हमले की 15वीं बरसी पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, शांति वार्ता पर दिया बड़ा बयान
कहा- डायरेक्ट बात करेंगे तो सरकार चर्चा को है तैयार......

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंगावरम में 15 साल पहले हुए भीषण नक्सली हमले की आज बरसी है। इस मौके पर राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने चिंगावरम पहुंचकर हमले में शहीद हुए 32 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
17 मई 2010 को हुए इस वीभत्स IED ब्लास्ट में सुरक्षा बलों के 32 जवान शहीद हो गए थे। इस दर्दनाक घटना को आज पूरे 15 वर्ष हो चुके हैं।
अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान गृहमंत्री शर्मा ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि राज्य सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापना को लेकर गंभीर है। उन्होंने नक्सलियों द्वारा हाल ही में दिए गए शांति वार्ता के प्रस्ताव पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार हर संभावनाओं पर विचार कर रही है।


