देश

‘भारत के लिए बोलने वालों से राहुल गांधी क्यों करते हैं नफरत?’, शशि थरूर का जिक्र कर बोली बीजेपी

BJP Slams Rahul Gandhi On Shashi Tharoor: ऑल पार्टी डेलीगेशन के लिए सरकार ने कांग्रेस से नाम मांगे थे और जो लिस्ट कांग्रेस ने भेजी उसमें शशि थरूर का नाम गायब था.

BJP Attack On Congress: आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए केंद्र सरकार सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को विदेशों में भेजेगी. इसमें कांग्रेस की ओर से सरकार ने शशि थरूर के नाम का प्रस्ताव दिया तो पार्टी ने अपनी तरफ से भेजे गए नामों की लिस्ट से इसे हटा दिया. मामले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार (17 मई, 2025) को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग भारत के लिए बोलते हैं उनसे राहुल गांधी नफरत क्यों करते हैं?

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “तो जयराम रमेश अपने ही कांग्रेसी शशि थरूर का संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए चुने जाने पर विरोध करते हैं! राहुल गांधी भारत के लिए बोलने वाले हर व्यक्ति से नफरत क्यों करते हैं, यहां तक ​​कि अपनी पार्टी में भी?”

बीजेपी ने कांग्रेस को तब निशाने पर लिया जब कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी ने पाकिस्तान के आतंकवाद पर भारत का रुख स्पष्ट करने के लिए विदेशी देशों में सरकार के प्रस्तावित प्रतिनिधिमंडलों के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री आनन्द शर्मा, लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई, राज्यसभा सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन और लोकसभा सांसद राजा बरार का चयन किया है.

कांग्रेस की लिस्ट से शशि थरूर का नाम गायब लेकिन सरकार ने सौंपी जिम्मेदारी 

हालांकि कांग्रेस ने भले ही अपनी ही पार्टी के नेता शशि थरूर का नाम सरकार को सौंपी लिस्ट में न रखा हो लेकिन सरकार ने शशि थरूर को जिम्मेदारी सौंपी है. वो 7 प्रतिनिधिमंडल में से एक का प्रतिनिधित्व करेंगे. सूत्रों की अगर मानें तो वो अमेरिका में भारत का पक्ष रखेंगे. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने थरूर का नाम उन सात सांसदों की सूची में शामिल किया है जो विश्व मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और विश्व नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देंगे.

शशि थरूर ने मंजूर किया किया सरकार का प्रस्ताव 

थरूर ने भी सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कहा, “जब राष्ट्रीय हित शामिल हो और मेरी सेवाओं की जरूर हो, तो मैं पीछे नहीं रहूंगा.” उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “मैं हाल की घटनाओं पर हमारे राष्ट्र का दृष्टिकोण पेश करने के लिए पांच प्रमुख राजधानियों में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए भारत सरकार के निमंत्रण से सम्मानित महसूस कर रहा हूं. जय हिंद.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!