
जशपुर जिले के दुलदुला ब्लॉक के चराईडांड में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देशभक्ति से ओतप्रोत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शिव मंदिर से आम बगीचा तक इस यात्रा का शुभारंभ किया। उनके साथ विधायक रायमुनि भगत, नगर पालिका अध्यक्ष अरविन्द भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, कलेक्टर, SSP, IG सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
हजारों की संख्या में आमजन, युवाओं, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने हाथों में तिरंगा लिए ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘जय हिंद’ के नारों के साथ यात्रा में भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह यात्रा न केवल तिरंगे के प्रति सम्मान है, बल्कि शहीदों को श्रद्धांजलि भी है। “ऑपरेशन सिंदूर” भारत की एकता और संप्रभुता का प्रतीक है। उन्होंने पहलगाम में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवादियों को करारा जवाब देकर देश का मान बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने सीमापार आतंकी ठिकानों को नष्ट कर अभूतपूर्व सफलता हासिल की। जिले के हर पंचायत और नगरीय निकाय में निकाली गई तिरंगा यात्राओं ने यह संदेश दिया कि भारत एकजुट है और देशहित सर्वोपरि है।



